जमुई, अगस्त 26 -- झाझा । निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं का हरितालिका तीज व्रत आज मंगलवार को मनाया जाएगा। इस व्रत पर पूरे दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखकर संध्या काल में तीज व्रत का पूजन करेगी। तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। सोमवार को तीज व्रत की तैयारी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल रहा। जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही। शहर के राम मार्केट बाजार, सब्जी बाजार, दुर्गा मंदिर चौक, मेन रोड समेत अन्य स्थानों पर काफी भीड़-भाड़ देखने को मिला। तीज को लेकर सबसे अधिक मांग अनरसा व खीरा की रही। बाजार में अनरसा 160 रूपये से लेकर 240रूपये किलो तक बिका। वहीं सब्जी बाजार में खीरा 60 से 80 रूपये किलो तक बिका। देर शाम तक थाना चौक स्थित सब्जी मंडी खरीदारों से पटा रहा। आज संध्या महिलाएं तीज व्रत का पूजन करेगी। इसके बाद ब्रह्मणों से कथा स...