अमरोहा, नवम्बर 9 -- यूपी के अमरोहा में दुल्हन के सपनों पर पानी फिर गया। सुहागरात से पहले ही दूल्हा दुनिया से चल बसा। दूल्हे की मौत से दुल्हन बैठी आंसू बहाती रही। वलीमे की दावत को लेकर जो जैयारियां की गईं थीं वह भी सारी धरी की धरी रह गईं। दरअसल बैंक्वेट हॉल में निकाह और दूसरी रस्मों को अदा कर 45 वर्षीय दूल्हा गुड्डू उर्फ परवेज आलम अपनी दुल्हन को लेकर रविवार की रात घर घर पहुंचा। घर वालों ने नई-नवेली दुल्हन का जोरदार स्वागत किया। दोनों की सुहागरात की तैयारी हो रही थी, इसी बीच दूल्हे को अचानक से हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। दूल्हे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। खबर सुनते ही सुर्ख जोड़े में सजी-धजी दुल्हन गश खाकर गिर बेहोश हो गई। एकाएक ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार में मचे कोहराम के बीच हर किसी की आंख नम दिखाई दी। गमग...