रामपुर, जुलाई 14 -- यूपी के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दूल्हे ने सुहागरात पर दुल्हन को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट थमा दी और चेक करने के लिए कहने लगा। दूल्हे की ये बात सुनकर दुल्हन भड़क गई और उसने भाभी को फोन कर अपने मायके वालों को बुला लिया। जिसके बाद आधी रात में ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठी। आखिर में दूल्हे ने माफी मांग ली। ये मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव सका है। यहां रहने वाले एक युवक की शादी शनिवार को हुई थी। शाम को दुल्हन अपनी ससुराल आई तो गर्मी के कारण उसे चक्कर आ गया। दुल्हन को चक्कर आता देख दूल्हे के दिमाग में कुछ और ही फितूर आ गया। दूल्हे ने अपने यार दोस्तों से दुल्हन को चक्कर आने की बात रखी तो उन्होंने भी उसे उलटा-सीधा ज्ञान दे दिया। जिसके बाद दूल्हा रात में ही अपने परिचित मेडिकल स्टोर प...