संवाददाता, मई 20 -- प्रयागराज में सुहागरात पर एक दुल्हन की हरकतों से दूल्हा परेशान हो गया। दुल्हन उस पर ध्यान देने की बजाए मोबाइल पर लगातार प्रेमी से बात करती रही। अगले दिन भी यह सिलसिला जारी रहा तो ससुरालवालों ने दुल्हन के मायकेवालों को बुला दिया। दुल्हन मायके वालों के साथ लौट गई। साथ ही पति की बजाए प्रेमी के साथ रहने की मांग करने लगी। उसकी बातें सुनकर हर कोई दंग रह गया। सबने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई। यही नहीं मायके आते ही शाम को ही प्रेमी के घर भी चली गई। शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन के वापस मायके आने और प्रेमी के घर चले जाने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। घरवालों के लाख मनाने और समझाने के बावजूद दुल्हन, प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। उसके पिता ने मामले की शिकायत थर...