मेरठ, दिसम्बर 1 -- यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के बाद सुहागरात पर दूल्हा अचानक लापता हो गया। चार दिन बाद भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उधर, मामला थाने पहुंचे पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन दर्ज कर दी है। वहीं, क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बना हुआ है। ये मामला सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचापुर इलाके का है। यहां रहने वाले सईद के बेटे मोहसिन उर्फ मोनू की शादी खतौली क्षेत्र के रहने वाली एक युवती के संग हुई। निकाह की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची। सुहागरात पर दुल्हन ने कमरे की लाइट कम करने के लिए बोला। कहा कि तेज रोशनी आंखों को चुभ रही है। इस पर रात करीब 12 बजे कम रोशनी वाला बल्ब लाने के लिए दूल्हा कमरे से बाहर निकला। लेकिन दोबारा लौटकर घर नहीं लौटा।मोहसीन की ब...