बदायूं, मई 22 -- नई नवेली दुल्हन ने घर में कदम रखा तो खुशियों की बहार थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ये बहार एक तूफान से पहले की खुशी है। दुल्हन शादी की दूसरी ही रात दूल्हे को नशा देकर घर में रखे जेवर, नगदी और कीमती कपड़े समेट कर ऐसे फरार हुई कि पीछे छोड़ गई सिर्फ आंसू, हैरानी और बदनामी। पीड़ित परिजनों ने जब होश संभाला तो पुलिस से गुहार लगाई, साथ ही दो रिश्तेदारों पर शक जताया है कि उन्होंने ही दुल्हन को भागने में मदद की। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामला बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के चंदी फाजिल नगला गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी 19 मई को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर निवासी रिश्तेदार व बिचौलिया ने डेढ़ लाख रुपये लेकर बिहार की एक युवती से शादी कराई थी। दूल्हा ने बताया क...