नई दिल्ली, जून 27 -- यूपी के हाथरस जिले में विदा होकर ससुराल पहुंची दुल्हन ने सुहागरात के बाद कांड कर दिया। सुबह दूल्हे की नींद खुली तो वह चीखने-चिल्लाने लगा। दूल्हे के मां-पिता(दुल्हन के सास-ससुर) समेत सभी परिवारी लोग कमरे में पहुंचे तो घटना जानकर हैरान रह गए। दरअसल,जिले में लुटेरी दुल्हन का गिरोह सक्रिय हो गया है। कस्बा सादाबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शादी के बाद सुहागरात की अगले दिन ही दुल्हन ससुराल से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई। ससुरालीजन फरार दुल्हन और शादी करने वाले एजेंट की तलाश जुटे हैं। कस्बा सादाबाद निवासी एक युवक का रिश्ता एक एजेंट द्वारा झारखंड की युवती से तय कराया गया। दोनों पक्षों की रजामंदी से विवाह का मुहूर्त भी तय हो गया। यह भी तय हुआ की लड़की पक्ष के लोग सादाबाद में ही आकर शादी करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुस...