मथुरा, फरवरी 25 -- यूपी के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को कोर्ट मैरिज करना महंगा पड़ गया। दरअसल नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात के अगले दिन ही परिजनों के खाने में नशीला पतार्थ मिलाकर ससुरालियों को खिला दिया। फिर भाई के साथ जेवर और कैश समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई। अगली सुबह जब दूल्हा और उसके परिजन नींद से जागे तो सामान समेत दुल्हन गायब मिली। इसके बाद से ही पीड़ित दूल्हा शादी कराने वाले मीडिएटर की तलाश में जुट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। ये मामला थाना सुरीर क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक युवक का रिश्ता मीडिएटर ने महोबा की रहने वाली युवती के साथ कराया था। 19 फरवरी को कोर्ट मैरिज करने के बाद दूल्हा नई दुल्हन को लेकर हंसी खुशी घर आ गया। दुल्हन के साथ उसका भाई भी आया था। वह ...