अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के महज दो दिन के भीतर ही नई नवेली दुल्हन ने ससुरालजनों के साथ खेल कर दिया। रात के समय चकमा देकर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। अगली सुबह घर में बहू और जेवर गायब देख ससुरालियों के पैरों जमीन खिसक गई। उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। ये मामला शहर के एक कस्बे का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित पिता ने अपने बेटे की शादी क्षेत्र की ही एक युवती के संग 9 अक्तूबर को हुई थी। रीति-रिवाज के साथ दोनों ने सात जन्मों की कसम खाते हुए रस्में पूरी की। दुल्हन ससुराल पहुंची तो पारंपरिक तौर पर उसे जेवर और नकदी भेंट की गई। शादी के अगले दिन यानि 10 अक्तूबर की रात जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए तब दुल्हन ने अलमारी से जेवर जिसमें चार सोने के कंगन, एक सोने...