बांका, अगस्त 25 -- बांका, एक संवाददाता। मंगलवार को होने वाले तीज को लेकर जिलेभर का बाजार गर्म होना शुरू हो गया है। महिलाएं समूह में बाजार में पर्व सम्बंधित वस्तुओं की खरीददारी में जुट गई हैं। रविवार देर शाम तक महिलाओं की भीड़ से पूरे बाजार में चहल पहल देखने को मिली। ख़ास कर श्रृंगार के दुकानें भीड़ से पटा रहा। सुहागिनों के लिए यह पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है, जिसमें सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास कर गौधूलि बेला में सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा अर्चना करतीं हैं। हिन्दू धर्म के विभिन्न पुराणों में भी तीज के व्रत का वर्णन किया गया है। जहाँ पूजन विधि व कथा का उल्लेख मिलता है। जहां पूजन के लिए गौधूलि बेला को सर्वोत्तम माना गया है। पुराणों के अनुसार इस दिन सुहागिन स्त्रियों को अन्न, जल व फल का त्याग करना चाहिए। ऐसा...