फिरोजाबाद, फरवरी 7 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में एक ट्रक ने सुहागनगर पुलिस के लिए बने बूथ को तोड़ डाला। बैक करते समय ट्रक ने उसकी छत में टक्कर मारी और पूरी छत समेत वह धराशायी हो गया। पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई । घटना बुधवार की रात्रि की है। थाना दक्षिण की सुहागनगर चौकी के तहत सबसे अंदर तिराहे से चौकी के लिए और पोस्ट आफिस के लिए रास्ता जाता है। इस तिराहे पर मिठाइयों के अलावा कई दुकानें हैं। अक्सर यहां पर दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। बुधवार रात में एक ट्रक तेजी से आया और वह तिराहे पर मुड़ने लगा। ट्रक को मुड़ने में दिक्कत आई तो चालक ने उसको आगे पीछे किया। इसी दौरान ट्रक का हिस्सा पुलिस के बूथ की छत में लगा और वह आगे खिसक गई। गनीमत रही रात होने के चलते बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...