फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- सुहागनगरी में अब प्रदेश सरकार के आदेश के बाद लगातार कार्रवाई शुरू हो गई है। एक ओर जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों को रोककर उनसे जातिसूचक शब्दों को हटवाया। वहीं जनपदभर में हुई कार्रवाई के दौरान 993 वाहनों के चालान काटे गए और 10 वाहनों के सीज कर दिया। इतना ही नहीं स्टंटबाजी में तीन वाहनों के चालान काटे और एक वाहन को सीज कर दिया। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत जनपद की यातायात पुलिस टीम ने भी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। यातायात प्रभारी के अनुसार जनपदभर में कुल 993 वाहनों के चालान काटे गए। वहीं 10 वाहनों को सीट करने की कार्रवाई की गई। स्टंटबाजी में तीन वाहनों का चालन किया। एक वाहन को स्टंटबाजी में सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...