फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध रामलीला की राम बारात धूमधाम से निकलेगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की यह बारात 18 सितंबर को नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। राम बारात के आयोजन को लेकर सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति की तदर्थ प्रशासनिक कमेटी अपनी तैयारी करने में जुट गई है। यह जानकारी मंगलवार को सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा नगर में रामलीला मैदान स्थित अयोध्या जी पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि रामलीला महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात 18 सितम्बर को धूमधाम से निकाली जाएगी। राम बारात सायं 7 बजे नगर की प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हो होगी जो कि छोटा चौराहा, घण्टाघर, सदर बाजार से गंज चौराहा, डाकखाना चौराहे से होती हुई ...