फिरोजाबाद, दिसम्बर 17 -- सुहाग नगरी में आगामी माह में 10 दिन तक भक्ति का अमृत बरसेगा। नगर के रामलीला मैदान पर भव्य रामकथा का आयोजन होने जा रहा है। श्री रामकथा के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। बुधवार को नगर में कांता होटल पर आयोजित वार्ता में रामकथा मर्मज्ञ आचार्य संतोष शर्मा ने कहा कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर निर्माण हो जाने से ही राम राज्य नहीं आ सकता, अपितु राम के आचरण को जन जन तक पहुँचाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इस रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। सीए प्रवीन गर्ग ने बताया कि यह रामकथा एक फरवरी से आरंभ होगी जो कि 10 फरवरी तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...