फिरोजाबाद, जुलाई 5 -- सुहाग नगरी में भड़रिया नवमी पर हर ओर शहनाई की गूंज रही। शहर से लेकर जिले भर में अनेक स्थानों पर विवाह समारोह आयोजित किए गए। जहां पर सैकड़ों जोड़ों का धूमधाम से विवाह रचाया गया। भड़रिया नवमी पर शुक्रवार का दिन बड़े सहालग के नाम रहा। सुबह से ही शादी वाले घरों में तैयारी शुरू हो गई। शहर में मैरिज होम और धर्मशाला में सुबह से शादी विवाह को लेकर तैयारी शुरू हो गई। हलवाई मेहमानों के लिए दावत का इंतजाम करने में जुट गए। शाम होते ही बारात चढ़ना शुरू हो गई। बैंड बाजा से संगीत के सुर गूंजने लगे। भड़रिया नवमी पर सहालग में शहर से लेकर गांव की पगडंडियों तक देर रात तक शहनाई गूंजती रही। वर- कन्या के सैकड़ो जोड़ों का विवाह परंपरागत रीति रिवाज से रचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...