फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- सुहागनगरी में विद्युत विभाग द्वारा अनुरक्षण को लेकर कई-कई घंटे शटडाउन लेने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को भी औद्योगिक विद्युत उपकेंद्र के अलावा गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत लगभग सात-सात घंटे का शटडाउन लिया गया। औद्योगिक क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत सोमवार को 250 केवीए ट्रांसफार्मर के अलावा एलटी लाइन बदलने के चलते सुबह 11 बजे शटडाउन लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड ने बताया कि शटडाउन लेने के बाद अशोका बिल्डकॉन कंपनी द्वारा अपना कार्य शुरू किया गया। आरपी सिंह यादव वाली गली, सिंह साहब वाली गली, जैन नगर खेड़ा में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई। इसके अलावा गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 केवी शिवनगर फीडर एवं बस स्टैंड ...