फिरोजाबाद, दिसम्बर 29 -- नगर आयुक्त के निर्देश पर सर्दी के मौसम में भी बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहा। सोमवार को यह अभियान शहर के पांच स्थानों पर चलाया गया जहां से 74 बंदर पकड़ने में सफलता हासिल की। सभी बंदरों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शहर की सीमा से बाहर छोड़ दिया। एसएफआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान शिकायतों के आधार पर मोहल्ला कर्बला, नई बस्ती, हिमायूंपुर, बस स्टैंड एवं इस्लामगंज में चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान टीम ने 74 बंदर पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। उन्होंने बताया कि अभियान संपन्न होने के बाद सभी बंदरों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शहर की सीमा से बाहर ले जाकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शिकायतों के आधार पर अभियान नगर निगम द्वारा लगातार चलाए जा रहा है। जहां‌ भी बंदरों का आतंक है ऐसे लोग नग...