फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- सुहागनगरी को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने को लेकर एक बार फिर से बंदर पकड़ो अभियान शुरू किया। नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर यह अभियान सुरेश नगर के अलावा आसपास के अन्य क्षेत्रों में चलाया जहां से टीम ने कुल 45 बंदरों पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी बंदरो को शहर की सीमा से बाहर छोड़ दिया गया। एसएफआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर मथुरा की टीम ने क्षेत्रीय पार्षद की मांग पर मोहल्ला सुरेशनगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में अभियान शुरू किया। अभियान के तहत टीम ने दोपहर तीन बजे तक 45 बंदरों को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। बाद में सभी बंदरों का एबीसी सेंटर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया। जहां से बाद में सभी को वाहन के द्वारा शहर की सीमा से बाहर छोड़

हिंदी हिन्दुस्ता...