फिरोजाबाद, फरवरी 14 -- शहर में एक बार फिर से विकास कार्यों का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को महापौर कामिनी राठौर ने तीन विभिन्न वार्डों में सड़क के अलावा नालियों के निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। यह सभी कार्य 15 वें वित्त आयोग के तहत करोड़ों की लागत से कराई जाएंगे। महापौर ने वार्ड संख्या 40 मोहल्ला जाटवान में दो स्थानों पर करोड़ों की लागत से होने वाले नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क सुधार कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने वार्ड संख्या एक सैलई के मोहल्ला जगजीवनराम में 11 लाख 737 रुपए की लागत से नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क सुधार के कार्य का शुभारंभ किया। महापौर ने क्षेत्रीय जनता से कहा कि नई आबादी क्षेत्रों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से निर्माण कार्य पर नजर र...