फिरोजाबाद, दिसम्बर 22 -- वर्ष 2026-27 बिजनेस प्लान के तहत शामिल किए गए नई 33 केवी लाइन को डालने की विद्युत विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। विद्युत विभाग द्वारा शहर की विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य नई लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। तैयार की गई योजना के तहत नई लाइन विद्युत उपकेंद्र पुरुषोत्तम बिहार को ककरऊ कोठी से जोड़ने का कार्य करेगी। नई लाइन डालने के बाद दोनों विद्युत केंद्रों के अलावा अन्य विद्युत उपकेन्द्रों को भी लाभ मिलने की संभावना है। यदि किसी स्थिति में एक लाइन पर कार्य बाधित होता है तो तत्काल दूसरी लाइन अपना कार्य शुरू कर देगी। यह कार्य उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सुनिश्चित कार्यदायी संस्था द्वारा संपन्न कराया जाएगा। नए कार्य को लेकर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा इस संबंध में शनि...