फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जैसे ही एक कदम गांधी के साथ पदयात्रा का प्रवेश हुआ तो इसका जगह जगह जोरदार स्वागत किया। सिरसागंज, शिकोहाबाद से लेकर मक्खनपुर, फिरोजाबाद तक यात्रा में साथ चल रहे लोगों का स्वागत करते हुए यात्रा का पूरा साथ देने का संकल्प लिया। वहीं समस्याओं को लेकर गुस्सा जाहिर किया। सुहागनगरी के बाजार से होकर यात्रा निकली तो लोगों ने फूल बरसाए। सर्व सेवा संघ के तत्वावधान में लोकतंत्र, सद्भावना, इन्साफ, निर्भयता, समता, बंधुआ स्वतंत्रता, सम्मान प्राकृतिक संरक्षण एवम देश में बढ़ती महंगाई घटता रोजगार, किसानों की घटती आमदनी - बढ़ता कर्ज, घटता व्यापार बढ़ता टैक्स, महंगी होती शिक्षा, चिकित्सा बन्द होते स्कूल कॉरपोरेट की बढ़ती लूट को लेकर यात्रा निकाली गई। रेल सड़क बिजली के निजीकरण के विरोध में, नागरिकों के अधिकारों ...