फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- फिरोजाबाद। डीएम ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों, प्रबुद्धजन, धर्मगुरुओं, शिक्षाविदों और समाजसेवियों के साथ बैठक की। जिसमें डीएम ने सफाई, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि रामलीला का मंचन ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उसमें निहित भावनाओं को आत्मसात् करना सबसे महत्वपूर्ण है। तभी प्रेम और सौहार्द के साथ सभी पर्वों को मना पाएंगे। अपने भीतर के रावण का दहन करें। अपने अंदर की कमियों को दूर करें, अपनी सभ्यता और संस्कृति के अनुसार आचरण करें। तभी इन पर्वों की मूल भावना निकलकर सामने आएगी। उन्होंने सभी बीडीओ और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विसर्जन स्थलों पर बैरिकेडिंग अवश्य करा लें। विसर्जन के समय गोताखोरों की टीम को ...