फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद । दीपावली के त्योहार पर सुहाग नगरी के कांच उद्योग में 6 दिन से हर रोज लाखों रुपये की नेचुरल गैस बेकार फुंक रही है। दीपावली पर उद्योगों में किए गए अवकाश के दौरान हर रोज कांच कारखानो में भट्टियों का टेंपरेचर मेंटेन रखने के लिए नेचुरल गैस फूंकी जा रही है। जिसकी वजह से शहर के चूड़ी एवं कांच उद्योग को प्रतिदिन लाखों की चपत लग रही है। बताते चलें कि दीपावली के त्योहार पर शहर के चूड़ी और कांच कारखाने में सप्ताह भर का अवकाश कर दिया था। अवकाश हो जाने पर कांच कारखाने में काम करने वाले बाहरी जिलों के कारीगर और श्रमिक त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर चले गए थे। जो कि अभी तक वापस नहीं लौट सके हैं। इसकी वजह से शहर के चूड़ी और माउथ ब्लोइंग कांच कारखानों में उत्पादन बंद चल रहा है। इधर बाहरी कारीगरों और कामगारों के वापस ...