फिरोजाबाद, जून 21 -- सुहागनगरी में ईडी की कार्रवाई से दो दिनों से हड़कंप मचा हुआ है। टीमों द्वारा पहले आर्य नगर की एक एक्सपोर्टर इकाई पर छापा मारा गया था। इसके बाद टीम को कई ऐसे दस्तावेज मिले जिसमें कुछ अन्य एक्सपोर्ट इकाइयों से जुड़े नाम सामने आए। शनिवार को सुहागनगर की एक और एक्सपोर्ट इकाई पर छापामारी की और यहां भी घंटों कागजातों को खंगालने के बाद टीम दस्तावेज लेकर चली गई। कार्रवाई से अन्य एक्सपोर्टरों में हड़कंप मचा है। कांचनगरी में चाइना से काफी माल आता है। कंटेनरों से माध्यम से आने वाले इस माल का भुगतान भी चाइना को किया जाता है। बताया जा रहा है कि चाइना से मंगाए सामान के कागजात और भुगतान की कमियों के मामले में ईडी की एक टीम ने शुक्रवार को आर्य नगर स्थित एक एक्सपोर्ट इकाई पर छापामारी की। यहां पर घंटों कागजातों को खंगाला। बताया जा रहा ह...