साहिबगंज, नवम्बर 19 -- साहिबगंज। शहर की सफाई व्यवस्था इन दिनों सुस्त पड़ गई है। इससे जगह जगह कचरे का जमाव हो गया है। लोगों की शिकायत है कि नप की ओर से सिर्फ मुख्य सड़कों को साफ करने में ही तत्परता दिखायी जाती है। इस कारण छोटी सड़क, गली, मुहल्लों आदि में ठीक से सफाई नहीं हो रही है। मुहल्लों में कई कई दिनों तक रोड पर झाड़ू तक नहीं लगते हैं। नाला से कचरा आदि निकालने के बाद कई कई दिनों तक उसे छोड़ दिया जाता है जो वाहनों के उसके ऊपर से गुजरने के बाद रोड को और अधिक गंदा कर देता है। कई स्थानों पर कचरा का दूसरे स्थानों से लाकर जमा कर दिया जाता है। शहर में कई स्थानों पर विभिन्न प्रकार के डस्टबीन लगे हैं लेकिन उसकी रोजाना सफाई नहीं हो पाती है । इससे डस्टबीन भर जाने से कचरा नीचे गिरते रहता है। फोटो: 7, पश्चिमी फाटक के सामने रोड पर किया जाता कचरा स्टोर,लो...