बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- जैदपुर। हरख वन रेंज विभाग ने दो सप्ताह पहले कस्बे में आरामशीनों पर छापेमारी करने के बाद एक आरामशीन को सीज कर 10 आरामशीन संचालकों को नोटिस दिया गया था। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक जांच पड़ताल पूरी नहीं हो सकी। हरख रेंजर प्रभारी मोहित श्रीवास्तव ने कस्बे के ग्राम बीबीपुर जाने वाले मार्ग पर संचालित आरामशीनों का औचक निरीक्षण कर एक आरामशीन को सीज कर अशोक, हसीब समेत दस आरामशीन संचालकों को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। वन विभाग की कार्रवाई से आरामशीन संचालकों में हडकंप मच गया। इस सबंध में वन रेंज प्रभारी मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि आरामशीन संचालकों ने अपने सारे अभिलेख वन विभाग के कार्यालय में जमा कर दिए हैं और इन अभिलेखों की जांच अन्य अधिकारी कर रहे हैं। दो सप्ताह बीतने के बाद अभिलेखों की जांच कर रहे डप्टिी रेंजर...