फिरोजाबाद, जून 12 -- फिरोजाबाद। जिले में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की रफ्तार बेहद धीमी है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर बैंक प्रबंधक लापरवाही बरत रहे हैं। बैंक शाखाएं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को बैंक लोन देने में कतरा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को डीएम रमेश रंजन द्वारा कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा की। इसमें अनेक बैंकों द्वारा छोटी-छोटी कर्मियों को लेकर बेरोजगारों के बैंक लोन आवेदन निरस्त कर दिए जाने की बात सामने आ गई। रोजगार योजना की समीक्षा के दौरान पता चला कि जिले में अनेक बैंकों के शाखा प्रबंधक स्कीम के तहत बेरोजगार युवाओं को बैंक लोन स्वीकृत करने और बैंक लोन वितरण में रुचि नहीं ले रहे। इसके चलते मुख्यमंत्र...