मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। डूबने से होने वाली मौत में मुआवजा भुगतान का मामला जिले में लटक गया है। जिस मुआवजे को घटना के 24 घंटे के अंदर भुगतान कर देना है, वह चार माह बाद भी पीड़ित परिवारों को नहीं मिल सका है। जिले में ढाई दर्जन परिवारों को मुआवजा मिलने में हो रही इस देरी का लाभ बिचौलिए उठाने की ताक में हैं। वे पीड़ित परिवारों को जल्द भुगतान का झांसा दे सौदेबाजी कर रहे हैं। तीन अगस्त को कुढ़नी प्रखंड के छाजन गांव निवासी गणेश राय के पुत्र 25 वर्षीय ऋषभ की तो बंदरा प्रखंड के बंदरा चंदौली गांव निवासी अशोक कुमार चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र निशांत की मौत डूबने से हो गई थी। प्रावधान के मुताबिक इनके परिजन को अगले 24 घंटे में आपदा मुआवजा मिल जाना चाहिए था। घटना को हुए चार माह बीतने में तीन या चार दिन ही शेष हैं, लेकिन मुआवज...