नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Godrej Industries share: बाजार बिकवाली मोड में है लेकिन इस माहौल के बीच भी कुछ शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इनमें से एक शेयर गोदरेज इंडस्ट्रीज (जीआईएल) है। इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1193.05 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर 13.17% बढ़कर 1133.40 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले दो दिनों में गोदरेज समूह की कंपनी का शेयर 33 फीसदी चढ़ गया है। वहीं, यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है जब शेयर में तेजी देखी जा रही है। इस अवधि के दौरान शेयर 43 प्रतिशत बढ़ गया है। बता दें कि 6 सितंबर 2024 को शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,313.95 रुपये पर पहुंच गया था। जून 2024 में यह शेयर 724.35 रुपये के निचले स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।कैसे रहे तिमाही नतीजे अक्टूबर से दिसंबर 2024 ...