नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Tata Group stock: टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बिकवाली मोड में थे। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने टाटा की इस कंपनी पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय किया है।क्या है शेयर का टारगेट प्राइस बर्नस्टीन ने इस शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग तय किया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस Rs.4200 रखा है। यह शेयर के मंगलवार के बंद स्तर से करीब 18% की संभावित बढ़त को दिखाता है। बता दें कि सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर 1.70% टूटकर 3590 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर का ट्रेडिंग रेंज- 3674 से 3588 रुपये के बीच रहा। सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 3866.15 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। अप्रैल 2025 में श...