मुरादाबाद, सितम्बर 19 -- मुरादाबाद जिले में विकास की परियोजनाओं की चाल सुस्त है। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी परियोजनाओं की प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य इस समय तक 51 फीसदी हो जाना चाहिए जो 40 फीसदी हुआ है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि जिन परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका उसे हैंडओवर किया जाए। मुरादाबाद जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा में डीएम ने स्पष्ट कहा कि सुस्ती नहीं चलेगी। निर्माणाधीन गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी का काम 11 फीसदी पिछड़ा है इसे तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों और कार्यदाई संस्थाओं को प्रेरित किया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएनडीएस, ग्रामीण अभिय...