देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के 16 विकास खंडों के 10 लाख 39 हजार 81 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का निर्देश दिया है। वहीं लगभग दो सप्ताह बाद भी इसके सत्यापन की रफ्तार सुस्त चल रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के 16 विकास खंडों के 1121 ग्राम पंचायत के 10 लाख 39 हजार 81 संभावित डुप्लीकेट वोटरों का बीएलओ के माध्यम से सत्यापन होना है। विकास खंडवार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का जो सत्यापन होना है उनमें देसही देवरिया विकास खंड में 43 हजार 123, सलेमपुर में 75 हजार 252, भाटपाररानी में में 73 हजार 310, रुद्रपुर में 60 हजार 334, भलूअनी में 70 हजार 285, तरकुलवा में 40 हजार 253, बरहज में 54 हजार 894, भागलप...