बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : सुस्ती : ग्रामीण रैयत जमाबंदी पत्र के लिए कर रहे भाग-दौड़, शहरवासियों को महा अभियान की जानकारी तक नहीं मंसूर नगर, श्रृंगार हाट, पहाड़ीपर के इलाकों में अब तक नहीं पहुंचे राजस्व कर्मी राजस्व महा अभियान का लोगों को नहीं चल रहा अता-पता 16 से ही चल रहा है राजस्व महा अभियान, लोग बैठे हैं पत्री के इंतजार में फोटो : कैंप बिहार 01 : बिगहारशरीफ श्रृंगार हाट देवी मंदिर के पास बुधवार को राजस्व महा अभियान को लेकर चर्चा करते लोग। कैंप बिहार 02 : बिहारशरीफ मंसूर नगर देवी स्थान के पास बैठे रैयत, जिन्हें महा अभियान की जानकारी तक नहीं। बिहारशरीफ,सरमेरा, निज संवाददाता। जिले के सभी राजस्व गांवों में 16 अगस्त से ही राजस्व महा अभियान शुरू है। इस दौरान राजस्व कर्मियों व महा अभियान से जुड़े लोगों को रैयतों के घर-घर जाकर ज...