कोटा, अक्टूबर 12 -- शिक्षा नगरी कोटा में एक होटल के अंदर छात्रा का लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। साथ ही छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। पुलिस का कहना है की तलाशी के दौरान फिलहाल छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। नयापुरा थाना एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि इलाके में बने एक होटल से सूचना मिली थी की एक लड़की ने होटल में रूम लिया था। जब चेक आउट का समय आया तो होटल के स्टाफ ने रूम का गेट खटखटाया,लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो होटल स्टाफ को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट तोड़कर देखा तो छात्रा लटकी हुई मिली। जिसे नीचे उता...