कोटाबाग, जून 29 -- कोटाबाग में शुक्रवार रात भाजपा नेता के बेटे ने संदिग्ध हालात में जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को कोटाबाग चौकी का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बदलने की मांग की। इसके बाद विधायक बंशीधर भगत और मेयर गजराज बिष्ट समेत कई नेता धरने को समर्थन देने पहुंचे। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने दो सिपाहियों को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। शुक्रवार को कोटाबाग कप्तानगंज निवासी भाजपा नेता विशन नगरकोटी के 30 वर्षीय बेटे कमल नगरकोटी और एक युवक के बीच वाहन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि कोटाबाग चौकी में तैन...