नई दिल्ली, मई 3 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है। इसी बीच कर्नाटक सरकार में आवास और अल्पसंख्यक मंत्री जमीर अहमद खान का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री अपने इस बयान में पाकिस्तान से युद्ध करने के लिए अकेले ही आत्मघाती बम के साथ पाकिस्तान जाने का कह रहे हैं। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खान ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से ही भारत का दुश्मन रहा है। ऐसे दुख के मौके पर अगर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मुझे मौका देते हैं तो मैं खुद सीमा पर जाकर युद्ध करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, "हम सब भारतीय हैं, हम हिन्दुस्तानी हैं। हमारा पाकिस्तान से कोई नाता नहीं है.. पाकिस्तान हमेशा से हमारा दुश्मन मुल्क रहा है.. अगर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह या केंद्र सरकार ...