गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र में राप्ती पर बने करमैनीघाट पुल से शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे 14 वर्षीय किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद नाविकों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती के नदी में कूदते ही राहगीर चिल्लाने लगे। उसी समय नदी में मौजूद नाविकों ने तुरंत नाव तेज़ी से उसकी ओर बढ़ाई और उसे पानी से बाहर निकाल लिया। नदी से बाहर लाते समय युवती की हालत नाजुक थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी कैंपियरगंज भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी सेहत स्थिर हो गई। तब जाकर उसकी पहचान खुल सकी। सामान्य होने पर युवती ने अपना नाम जया पुत्री उमेश कुमार, निवासी बरईपार बताया। पुलिस ने परिवार से संपर्क कर किशोरी को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने कहा क...