बरेली, अगस्त 13 -- पति और प्रेमिका पर तमाम आरोप लगाते हुए एक महिला दो पन्ने का सुसाइड नोट घर में छोड़कर गायब हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। जांच शुरू हुई तो महिला मथुरा में मिल गई। सामने आया कि महिला ने पति को प्रेमिका के चंगुल से छुड़ाने के लिए यह ड्रामा रचा था। सुभाषनगर की शांति विहार कॉलोनी में रहने वाली दीपिका शर्मा और उसके पति विशाल गोस्वामी उर्फ गुड्डू बेकरी संचालित करते हैं। मंगलवार सुबह करीब चार बजे दीपिका घर में दो पन्ने का सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई। परिवार वालों ने थाना सुभाषनगर में सूचना दी तो पुलिस सक्रिय हो गई। सुसाइड नोट में दीपिका ने लिखा कि उनकी बेकरी पर काम करने वाली महिला ने उनके पति को प्रेमजाल में फंसा लिया। उनकी गैरमौजूदगी में वह महिला घर आने लगी और न्यूड वीडियो बनाकर उनके पति को ब्लैकमेल करने लगी।...