बस्ती, दिसम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के पिपरा सुकाली चौराहे पर स्थित एक दुकान में रविवार को संतकबीरनगर के युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोस के रहने वाले युवक की नजर सबसे पहले दुकान में छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटकते शव पर पड़ी। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर सीओ रुधौली कुलदीप और थानाध्यक्ष मुंडेरवा प्रदीप कुमार सिंह टीम संग मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने किसी को दोषी न मानते हुए जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है। सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर इसकी जांच कराई जा रही है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...