रुद्रपुर, जनवरी 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराये के कमरे में एक सुरक्षा गार्ड ने फांसी लगा जान दे दी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। 25 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया जिला पीलीभीत लंबे समय से ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहकर सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। सोमवार दोपहर मकान स्वामी की पत्नी को रंजीत के परिचित का फोन आया। उसने बताया कि रंजीत कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। इसके बाद जब वह रंजीत के कमरे पर पहुंचीं तो अंदर से कुंडी बंद थी। आवाज देने और दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां रंजीत कम...