सहरसा, जुलाई 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल निवासी छात्र आयुष मामले में न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों सहित मृतक छात्र के परिजन भी मौजूद थे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ हत्या की जगह सुसाइड की थ्योरी पर काम करने का आरोप लगाते हुए जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया। वहीं सहरसा स्टेडियम समीप धरना प्रदर्शन किया गया।आक्रोशित लोगों ने बताया कि सिहौल निवासी आयुष की बीते 12 जून को हटियागाछी में निर्मम हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बार-बार संबंधित अधिकारियों से निवेदन करने के बाद भी आज तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गई है। लोगों ने कहा कि परिजन पिछले एक महीने से न्याय की मांग को लेकर पुलिस , प्...