जमशेदपुर, अगस्त 4 -- सोनारी स्थित डोबो पुल सुसाइड जोन बनता जा रहा है। बीते दिनों ही पुल से एक ऑटो चालक और भुइयांडीह की एक युवती ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ताजा मामला सोमवार का है जहां एक फिर एक युवती ने पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, स्थानीय मछुआरों की मदद से युवती को नदी से निकाला गया और इलाज के लिए ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे टी एम एच रेफर कर दिया गया। युवती की पहचान साकची निवासी पूनम के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...