अमरोहा, अगस्त 31 -- युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में नामजद छह आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार परेशान है। आरोप है कि मामले में नामजद लोग परिवार के लोगों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। डीआईजी से पूरे मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक सैदनगली थाना क्षेत्र के बेगपुर मुंडा गांव निवासी संजीव (30) ओमप्रकाश की गांव के ही एक व्यक्ति से प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। आरोप है कि वह व्यक्ति साथियों के संग मिलकर संजीव से दो लाख रुपये की डिमांड भी कर रहा था। परिजनों का कहना है कि बीती 19 अगस्त को संजीव का आरोपियों से झगड़ा हो गया था, जिसमें आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज भी की थी। 20 अगस्त की शाम संजीव का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव फांसी के फंदे से नीचे ...