संवाददाता, अगस्त 11 -- यूपी के मथुरा में लंबे समय से चली आ रही एलिवेटेड फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अनदेखा किये जाने से व्यथित चंद्र प्रकाश बृजवासी द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस को आत्महत्या किए जाने के दृढ़ संकल्प से बेचैन ग्रामीणों ने पौराणिक स्थल जयकुंड के सामने पोला वाली बगीची में पंचायत का आयोजन किया। बाद में ग्रामीण इस विषय को लेकर मथुरा की सांसद हेमामालिनी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। चंद्र प्रकाश बृजवासी की अटल प्रतिज्ञा के बारे में जानकारी होने पर सांसद हेमामालिनी ने खुद को गांववालों के साथ बताया और सुसाइड का ख्याल दिमाग से बिल्कुल निकाल देने की बात कही। उन्होंने गांववालों को सफलता का मंत्र भी दिया। कहा कि जिंदा रहकर ही जंग जीती जाती है। मरकर नहीं। इसके पहले पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि रिंग रोड...