कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। घरेलू कलह में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने सेंट्रल स्टेशन पहुंची 26 साल की महिला को आरपीएफ की मेरी सहेली स्टॉफ ने बचा लिया। मंगलवार को प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर आरपीएफ जवान ने एक महिला को रोते हुए अकेले घूमते देखा। वह बार-बार रेलवे ट्रैक पर जाने का प्रयास कर रही थी। सिपाही और अन्य यात्रियों के मना कर देने पर वापस आ जाती थी। आशंका पर आरपीएफ जवान ने पोस्ट पर सूचना दी। मेरी सहेली बूथ पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंची। महिला ने बताया कि वह देहली सुजानपुर की रहने वाली है और घर में आए दिन की कलह से आत्महत्या करने के इरादे से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आई थी। महिला सिपाहियों ने उसे काफी देर पोस्ट पर बैठाकर समझाया। एसएन पाटीदार ने उसके पति को कॉल कर आरपीएफ पोस्ट बुलाया। कुछ ही देर में महिला का ...