मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले चोरी के झूठे इल्जाम और दो युवकों द्वारा मारपीट व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध एक युवक के सुसाइड मामले में सोमवार को परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे। परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। औरंग शाहपुर डिग्गी निवासी मुस्तफा अपने परिजनों और क्षेत्रवासियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। मुस्तफा के बेटे राहिल ने बताया कि उसका भाई आलम एक फैक्ट्री में काम करता था। आरोप है कि मोहल्ले के ही दो युवक भी फैक्ट्री में काम करते थे। जो आलम को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले आरोपियों ने आलम को फैक्ट्री से दो लाख की चोरी के झूठे मामले में फंसा दिया। इसके बाद फैक्ट्री मालिक और दोनों युवकों ने फैक्ट्री में बंद करके आलम क...