घाटशिला, अक्टूबर 12 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा पंचायत स्थित सुसनीगडिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने विधालय के किचन से चावल ,दाल ,अंडा,तेल सहित मसाला की चोरी कर ली। इसके साथ ही साथ किचन में खिचड़ी बनाया अंडा उबाला,चावल ,दाल को जमीन में डाल कर बिखेर दिया।पाउडर दुध घोर कर छोड़ दिया ।किचन का पुरा नक्शा बिगाड़ दिया। इसके साथ ही साथ विधुत तार को नोच दिया और समरसेबुल चोरी का प्रयास किया।गालूडीह थाना क्षेत्र की यह चौथी घटना है इससे पहले पहाड़पूर प्रथमिक विधालय,धोबोडांगा प्रथमिक विधालय,सालवनी आंगनबाड़ी केंद्र को अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दे चुका है। इधर घटना की सूचना पर गालूडीह पुलिस पहुंची और जांच की। प्रचार्या ने कहा कि पुरा आकरण करने के बाद लिखित गालूडीह थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज क...