घाटशिला, अक्टूबर 13 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा पंचायत स्थित सुसनीगड़या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के किचन से चावल, दाल, अंडा, तेल समेत कई खाद्य सामग्री की चोरी कर ली। साथ ही साथ किचन में खिचड़ी बनाया, अंडा उबाला, चावल, दाल को जमीन में बिखेर दिया। पाउडर दूध घोलकर छोड़ दिया। किचन को तहस-नहस कर दिया। इसके साथ ही साथ विद्युत तार को नोच दिया और समर्सिबल मोटर चोरी का प्रयास किया। गालूडीह थाना क्षेत्र की यह चौथी घटना है। इससे पहले पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय, धोबोडांगा प्राथमिक विद्यालय, सालबनी आंगनबाड़ी केंद्र में अज्ञात चोर घटना को अंजाम दे चुके हैं। इधर, घटना की सूचना पर गालूडीह पुलिस पहुंची और जांच की। प्राचार्य ने कहा कि पूरा आकलन करने के बाद गालूडीह थाना में अज्ञात चोरों के खिला...