नई दिल्ली, फरवरी 25 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की जिंदगी में प्यार की कमी नहीं रही है, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कभी शादी कर अपना घर नहीं बसाया। अब हाल में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के प्लान्स के बारे में पहली बार बात की। हाल में जब एक फैन ने एक्ट्रेस से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा। एक्ट्रेस के जवाब ने उनके फैंस को जरुर खुश कर दिया होगा। एक्ट्रेस ने कहा कि शादी करने के लिए वो सही इंसान की तलाश कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम फैंस से लाइव सेशन के दौरान बातचीत की। इस दौरान एक फैन ने उनसे शादी के प्लान के बारे में पूछा जिसे एक्ट्रेस नजरअंदाज नहीं कर पाई। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं भी शादी करना चाहती हूं। मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक। ऐसे थोड़ी होती है शादी। कहते है न, बहोत रोमांटिक तरीके से ...