नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय 1994 में ब्यूटी पेजेंट जीतीं इसके बाद उनकी राइवलरी के कई किस्से आए। अब सोशल मीडिया पर एक मैगजीन की क्लिप वायरल है। दावा किया जा रहा है कि इसमें लिखी बातें ऐश्वर्या ने सुष्मिता सेन के लिए बोली थीं। ऐश्वर्या का कमेंट है कि सुष्मिता हमेशा पैसे और शोहरत के पीछे थीं। अब इस स्टेटमेंट पर लोग ऐश्वर्या के लिए काफी कुछ लिख रहे हैं।सुश के लिए ऐसा बोली थीं ऐश्वर्या? सोशल प्लैटफॉर्म रेडिट पर एक मैग्जीन का पोस्टर वायरल है। यह 1997 का इंटरव्यू बताया जा रहा है। इसमें ऐश्वर्या का जो स्टेटमेंट है उसे पढ़कर कई लोग शॉक्ड हैं। पोस्ट के मुताबिक ऐश्वर्या बोली सुष्मिता की जीत पर बोली थीं, 'शायद सुष्मिता को हमेशा फेम, ग्लैमर और पैसा चाहिए था। उनके लिए फेमस का वही मौका था। मेरे पास हमेशा से ये चीजें थीं तो ज्याद...